पीएम मोदी कर सकते हैं केदारनाथ धाम के दर्शन, आज ड्रोन से लेंगे जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:22 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से जायजा लेंगे।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दिल्ली में अपने दफ्तर साउथ ब्लॉक से पुनर्निर्माण के कार्यों की गति को देखेंगे। इसके साथ-साथ 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर पहले श्रद्धालु के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दर्शन कर सकते हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों के केदारनाथ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

केदारपुरी का पुनर्निर्माण कार्य पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर अधिकतर कार्य को पूरा कर लिया गया है। इसके साथ-साथ केदारनाथ धाम की गाथा बताने वाले लेजर शो को भी पीएम मोदी की प्रेरणा के बाद ही आयोजित करवाया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static