अाज मिर्जापुर में पीएम मोदी, बाणसागर परियोजना का करेंगे शुभारंभ

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 06:13 AM (IST)

मिर्जापुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। रविवार को पीएम मोदी मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां राष्ट्र को बाणसागर नहर परियोजना समर्पित करेंगे। इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद जिलों के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा।

मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की रखेंगे आधारशिला
इसी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री राज्य में 108 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे। मोदी बालूघाट, चुनार में गंगा नदी पर बने पुल को भी समर्पित करेंगे, जो मिर्जापुर और वाराणसी शहर को जोड़ेगा। प्रधानमंत्री का यह प्रस्तावित तूफानी दौरा बताता है कि उत्तर प्रदेश में उन्होंने अब सीधे अपने हाथ में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। इस दौरान वह अपनी योजनाओं का प्रचार करेंगे।

शनिवार को पीएम मोदी ने किया था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बटन दबाकर पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे का शिलान्‍यास किया। ये सड़क राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की योजना है। इस योजना के जरिए उत्‍तर प्रदेश के पश्चि‍मी छोर पर स्थित नोएडा को पूर्वी छोर गाजीपुर को इस एक्‍सप्रेस वे के जरिए जोड़ा जा सकेगा। 

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित किया, पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में किया। उन्‍होंने कहा कि 'हम इस धरती को प्रणाम करत बानी, आप सभन लोगन के पांव लागत अई'। उन्‍होंने कहा कि आज उत्‍तर प्रदेश की विकास में एक नया अध्‍याय जुड़ा, विकास की एक नई गंगा बहेगी, ये गंगा पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के रूप में मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे काशी से लोगों ने चुना और पिछले वर्ष विकास की गति को बढ़ावा देने वाला फैसला किया। पिछले एक साल में योगी जी के नेतृत्‍व में जो विकास किया गया वह अद्भुत है। बड़े बड़े अपराधियों की स्थिति क्‍या है यह आपको पता है।

 

 

Pardeep