लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे PM मोदी के भाई, हलचल तेज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 05:18 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल, प्रह्लाद मोदी अपने निजी कार्यक्रम में भाग लेने उत्तर प्रदेश आए हुए हैं, लेकिन जो लोग उनको रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे, उनको पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इसी बात से नाराज होकर पहलाद मोदी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
PunjabKesari
इस मामले में अभी तक पुलिस ने जानकारी नहीं दी है। वहीं दूसरी तरफ प्रह्लाद मोदी का कहना है कि मुझे उस आदेश की कॉपी भी दी जाए जिस आदेश के आधार पर हमारे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ में पहलाद मोदी का यह भी कहना है कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह अन्न जल त्याग कर धरने पर बैठे रहेंगे।
PunjabKesari
प्रहलाद मोदी ने कहा, 'मैं तब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक हमारे सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ नहीं दिया जाएगा। लखनऊ पुलिस बताए कि आखिर किसके आदेश पर उनको हिरासत में लिया गया। पीएमओ का आदेश है तो वह आदेश दिखाया जाए।'
PunjabKesari
प्रह्लाद मोदी का कहना है कि मुझे 4 फरवरी को सुल्तानपुर, 5 को जौनपुर और 6 फरवरी को प्रतापगढ़ जाना था। इसलिए आज लखनऊ एयरपोर्ट आया हूं। यहां आकर मुझे जानकारी हुई कि हमारे जो कार्यकर्ता थे उनको पुलिस ने पकड़ लिया है। इसलिए आज मैं धरने पर बैठ गया हूं। एयरपोर्ट के बाहर तब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक हमारे सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया जाएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static