PM मोदी ने CM धामी से फोन पर की बात, जोशीमठ की स्थिति एवं पुनर्वास संबंधी उठाए गए कदमों की ली जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 03:46 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के जोशीमठ जिले में भू धंसाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बात की। साथ ही प्रभावित निवासियों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और समस्या के समाधान के लिए तत्काल और दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

PunjabKesari

पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ने मेरे साथ टेलीफोन पर बातचीत की और जोशीमठ की स्थिति और लोगों के पुनर्वास और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ की स्थिति का विश्लेषण किया जा रहा है। हम यह भी देखेंगे कि क्या अन्य पहाड़ी शहरों ने अपनी सहनशीलता की सीमा हासिल कर ली है। बता दें कि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से जोशीमठ की स्थिति और क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static