सावधान: कहीं ताजा दिखने वाली हरी सब्जियां बिगाड़ न दें आपकी सेहत

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 06:19 PM (IST)

मऊ (जाहिद इमाम): हरी सब्जियां न केवल आपके खाने का स्वाद बढ़ाती हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। इतना ही नहीं इन सब्जियों में चमत्कारिक गुण भी पाए जाते हैं। डॉक्टर भी हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं। अगर आप भी सब्जियों के शौैकीन हैं तो जरा संभलकर खाएं क्योंकि इन हरी सब्जियों में कुछ किसान प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं। 

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से सामने आया है। जहां ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए सब्जियों में जहरीला इंजेक्शन लगाकर बड़ा किया जा रहा है। देखने में तो ये सब्जियां एक दम से हरी और ताजी नजर आएंगी लेकिन खाने के योग्य नहीं हैं क्योंकि इसमें किसान इंजेक्शन का उपयोग सब्जियों को जल्दी बड़ा करने तथा कई दिनों तक सडऩे से बचाने और ताजा रखने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में ये जहरीली सब्जियां आपके खाने का जायका बिगाड़ रही हैं। 

क्या कहते हैं किसान? 
इस मामले में किसानों ने कहा कि हम लोग खेत में लगी सब्जियों में सलाह लेकर दवा का छिड़काव करते हैं फिर भी कोई लाभ नहीं मिलता है तो इंजेक्शन लगाकर सब्जियों को सडऩे से बचाते हैं।