ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के बांदा आश्रम पर पुलिस ने मारा छापा

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 06:57 PM (IST)

बांदा(जफर अहमद): राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में चल रहे ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम पर शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान आश्रम से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कई सामान जब्त किए गए हैं। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के रोहिणी समेत सभी 8 आश्रमों की एक लिस्ट जल्द से जल्द उसे सौपीं जाए।

हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने आश्रम के बांदा शाखा पर छापेमारी की। पुलिस ने पहले आश्रम में बने सभी कमरों की तलाशी ली फिर वहां मौजूद शेविकाओं से भी पूछताछ की। हालांकि पुलिस को यहां न तो बाबा मिला और न ही कोई लड़कियां मिली। 

बाबा को की जा रही बेवजह बदनाम करने की कोशिश: संचालिका
छापेमारी के दौरान आश्रम की संचालिका रेखा राय से भी पुलिस की कहासुनी हुई। संचालिका ने बाबा की तरफदारी करते हुए कहा है कि बाबा गलत नहीं है उन्हें बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।