UP News: ATM से गायब हुए 5.26 करोड़ रुपए, पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया तो हुआ पूरी घटना का खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:13 PM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बार फिर ATM से जुड़ा करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। जहां सीएमएस कंपनी के 2 कर्मचारियों ने बैंक से कैश लेकर ATM में जमा नहीं किया और पहले से जमा कैश को भी निकाल लिया। इस तरह उन्होंने 5.26 करोड़ रुपए की राशि गायब कर दी।

ATM से गायब हुए 5.26 करोड़
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घोटाला तब सामने आया जब आडिट टीम ने 2 मार्च को बड़ौत क्षेत्र के 24 एटीएम की जांच की। एटीएम से कैश गायब होने की जानकारी मिलने पर 3 मार्च को आडिट टीम ने इन एटीएम को खोलकर वीडियोग्राफी कराई और पाया कि कर्मचारियों ने ना सिर्फ बैंक से मिले कैश को एटीएम में लोड नहीं किया, बल्कि पहले से जमा कैश को भी निकाल लिया।

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर सुलझाया 5.26 करोड़ का घोटाला
बताया जा रहा है कि सीएमएस कंपनी के मेरठ शाखा के प्रबंधक, योगेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कंपनी बैंकों से कैश लेकर एटीएम में लोडिंग और अनलोडिंग का काम करती है। इस काम को बड़ौत क्षेत्र में कंपनी के कर्मचारी गौरव तोमर और राकी मलिक करते थे। जब 2 मार्च को एफएलएम से एटीएम से कैश गायब होने की सूचना मिली, तो दोनों कर्मचारियों के मोबाइल बंद मिले। इसके बाद, योगेंद्र सिंह ने पुलिस को जानकारी दी, और 3 मार्च को आडिट टीम ने 24 एटीएम की जांच की। जांच में पता चला कि कर्मचारियों ने न तो कैश एटीएम में डाला, और न ही पहले से जमा कैश को छोड़ा। इस घोटाले में इन दोनों कर्मचारियों ने कंपनी को 5.26 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया।

दोनों कमर्चारियों के खिलाफ मामला दर्ज और गिरफ्तारी के प्रयास जारी
पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के घरों पर छापेमारी की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। गौरव तोमर के रिश्तेदार को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। अब पुलिस आरोपितों की लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब एटीएम से जुड़ा बड़ा घोटाला सामने आया है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एटीएम से लाखों रुपए की चोरी हुई थी, जिसमें कई आरोपित जेल भी गए थे। इस बार फिर एटीएम से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, और यदि सतर्कता बरती जाती तो शायद यह घटना दोबारा नहीं होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static