EVM की जगह बैलेट से हो मतदान: अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 08:30 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष ने आज फिर कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर जनता का विश्वास नहीं रह गया है इसलिए बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए। 

अखिलेश यादव ने आज यहां विधायकों की बैठक में कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता का विश्वास जरूरी है। ईवीएम मशीनों में चुनावों के दौरान गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रही हैं। गोरखपुर के संसदीय उपचुनाव में तो 127 ईवीएम में खराबी मिली। तीन-तीन घंटा मतदान रूका रहा। अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ज्यादा वोट से हार जाती।  

उन्होंने कहा कि भाजपा मनमानी पर उतारू है। यदि भाजपा में जरा भी नैतिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह होती तो वह राज्यसभा के लिए नौवां प्रत्याशी नहीं उतारती। लगता है कि भाजपा को कदाचार से कोई परहेज नहीं है।  

Punjab Kesari