प्रवीण तोगड़िया बोले- बाबर नहीं, हमारा इतिहास भगवान श्रीराम से है

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 10:08 AM (IST)

मेरठ: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘हमारा इतिहास बाबर नहीं, हमारा इतिहास भगवान श्रीराम से है।'' उन्होंने यह टिप्पणी यहां विश्व हिंदू परिषद के एक स्थानीय नेता के आवास पर की। इस दौरान तोगड़िया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी है। राम मंदिर के लिए पुरुषों ने ही नहीं, बल्कि महिलाओं ने भी बलिदान दिया था।'' किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जहां भी संप्रदाय विशेष के लोगों की संख्या अधिक हो जाती है, वहां पर वे अपना कानून लागू करने लगते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा। तोगड़िया ने राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी। 

इससे पहले प्रवीण भाई तोगड़िया ने ज्ञानवापी मामले को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। तोगड़िया ने कहा कि पहले उन्हें सपने में राम का धनुष नजर आता था, जो रामलला की मूर्ति के साथ अयोध्या में नजर आने लगा है। अब उन्हें सपने में डमरू, कृष्ण की बांसुरी दिखने लगी है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ में शिव, मथुरा में कृष्ण के रूप में सपना सच होने वाला है।

'राम मंदिर पूरे देशवासियों के योगदान से बना'
दरअसल, तोगड़िया संभल जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने राम मंदिर से जुड़े कारसेवकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पूरे देशवासियों के योगदान से बना है। 8 करोड़ हिंदुओं के पैसों से राम मंदिर का निर्माण हुआ है। ढांचे पर हमने भगवा झंडा लहरा दिया। जब ऐलान किया तो बाबर के ढांचे को खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर क्यों बना क्योंकि पूरा देश एक साथ लड़ता था। प्रवीण तुगड़िया इधर हो गया ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लगातार हनुमान चालीसा करते रहें और हमारी सफलता आगे बढ़ती रहेगी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj