उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया 63 हजार करोड़ का Budget

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 04:26 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में राज्य का बजट 2022-23 पेश किया। 

धामी सरकार 2.0 का पहला बजट

  • 63 हजार करोड़ का बजट पेश
  • बागवानी के लिए 526 करोड़ मंजूर
  • अर्बन योजना के लिए 2,812 करोड़ मंजूर
  • स्वच्छ पेयजल योजना के लिए 1,600 करोड़ मंजूर
  • टिहरी झील के विकास के लिए 1,930 करोड़ मंजूर
  • देहरादून में मसूरी परियोजना के लिए 1,750 करोड़ मंजूर


बजट की बड़ी बातें

  1. सरकारी विभागों में परिवर्तन पर सरकार का फोकस
  2. महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष पैकेज
  3. पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष पैकेज मंजूर
  4. कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस


वहीं इससे पहले बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक द्वारा उनकी शिकायत पर कार्यवाही न किए जाने के मुद्दे पर सहयोगी विधायकों ने सदन में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने 3 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

नियम 58 के तहत किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार के दिन शहर में जाम सम्बन्धी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उन्होंने स्थानीय कोतवाल से यातायात व्यवस्था ठीक कराने के लिए लिखित में दिया। कोतवाल ने कोई कार्यवाही नहीं की। बेहड़ ने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री और डीआईजी से भी लिखित में बताया गया तब भी कोई कार्यवाही नहीं होना विधायक पद की अवमानना है। इस मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सदन को बताया कि किच्छा में जिस स्थान पर जाम लगने की विधायक द्वारा बात की जा रही है, वहां पिछले कई वर्षों से जाम न लगने के लिये पुलिस पिकेट स्थापित है।

मंत्री के उत्तर को झूठा बताते हुए विपक्षी विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस बीच अध्यक्ष विधानसभा ऋतु भूषण ने सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Content Writer

Nitika