प्रशांत किशोर का CM पर तीखा प्रहार, कहा- पिछलग्गू की तरह काम कर रहे नीतीश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 11:44 AM (IST)

पटनाः राजनीतिज्ञ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के पिछलग्गू की तरह काम कर रहे हैं, जो उन्हें पसंद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश ने कुछ सीटों के कारण भाजपा का हाथ थामा है।

जदयू से निष्कासित होने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि वह जिंदगी भर बिहार की सेवा करते रहेंगे। वह राज्य में 20 फरवरी को 'बिहार की बात' कार्यक्रम की शुरुआत कर युवा तक पहुंच बनाने के लिए एक अंदोलन तैयार करेंगे। जदयू से निष्कासन के बाद पीके ने कहा कि वह नीतीश के फैसले का स्वागत करते हैं। नीतीश एक विकास पुरुष हैं, लेकिन भाजपा का पिछलग्गू बनकर बिहार का विकास नहीं हो सकता है। पीके ने नीतीश कुमार से पूछा कि भाजपा का हाथ थामने के बाद उन्होंने भाजपा से क्या प्राप्त किया है?

एक सवाल का जवाब पूछने पर कि प्रशांत बिहार के लिए क्या करेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार 10 प्रमुख श्रेणी में आए। उनका लक्ष्य नया बिहार बनाने के लिए 10 लाख स्वयं सेवकों को अपने साथ जोड़ना है। पीके ने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह गोडसे की विचारधारा का समर्थन देने वाले का सम्मान नही करते। गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते। 

प्रशांत किशोर की बड़ी बातेंः-

  • नीतीश कुमार से मेरा सिर्फ राजनीतिक संबंध नहीं है
  • नीतीश कुमार से मुझे पिता जैसा प्यार मिला,वे मुझे बेटे की तरह समझते हैं
  • मुझे 2014 के नीतीश पसंद, उनसे सिर्फ मेरे वैचारिक मतभेद
  • नीतीश का भाजपा और जदयू से कोई नया संबंध नहीं है
  • बिहार में 15 साल में विकास हुआ, लेकिन विकास की गति धीमी
  • राजनीति में थोड़ा बहुत समझौता करना पड़ता है
  • विकास के मानकों पर बिहार पिछड़ा है
  • बिहार की स्थिति 2005 जैसी, शिक्षा की गुणवत्ता नहीं सुधरी
  • भाजपा का साथ बिहार को विकास नहीं दे रहा है
  • 2004 में बिहार की शान थे नीतीश
  • नीतीश बताएं अगले 10 साल क्या करेंगे? 

    पीके ने कहा कि 10 साल में नीतीश कुमार 200 अच्छे एमएलए नहीं बना पाए, मैं कोई नया राजनीतिक गठबंधन नही बनाऊंगा। नीतीश ने अपने 15 साल में कुछ नहीं किया, सब कुछ बर्बाद कर दिया। बस जो भी किया सब दिखावा किया, सब नौटंकी। पीके ने कहा कि मैं आंकड़ों के साथ बोल रहा हूं कि अगर नीतीश या उनकी पार्टी में  कोई समझदार है तो आए डिबेट करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static