पिछली सरकारों ने लगाये पत्थर, हम कर रहे हैं धरातल पर काम: मौर्य

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 08:35 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के गुरसराय में राठ-हमीरपुर मार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लोगों को आश्वासन दिया कि वह केवल आधारशिला ही नहीं रखते बल्कि जल्दी ही इस मार्ग का उद्घाटन करने भी आयेंगे।

इस अवसर पर गुरसराय के खैर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा ‘आज वह दिन आ गया, जब इस सड़क का शिलान्यास होने जा रहा है। मैं केवल शिलान्यास करने नहीं आया हूं, जल्द ही इसका उद्घाटन करने भी आयेंगे। पिछली सरकार में केवल पत्थर लगाने का काम होता था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती ने केवल पत्थर लगाए, लखनऊ में शिलान्यास कर यहां पत्थर लगा दिया। ऐसे विकास नहीं होता। जनता की आंख में धूल झोंक कर कमल का फूल खिलने से नहीं रोका जा सकता है।’

चिरगांव से गुरसरांय होकर राठ-हमीरपुर मार्ग का शिलान्यास करने आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह सड़क विश्व बैंक के सहयोग से बनवाई जा रही है। अगले 48 घंटों के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बनने से आवागमन आसान होगा। यह मार्ग क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। 

उप मुख्यमंत्री ने इस मार्ग के शिलान्यास के साथ ही 34 अन्य बड़े कार्यों का लोकापर्ण भी किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार में किसान हित में कई काम हो रहे हें। प्रदेश को भय मुक्त व अपराध मुक्त बनाने के लिए जेलों में ठूंसा जा रहा है। उन्हें यदि किसी नेता का संरक्षण है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। सरकार में बड़े और समाज के लिए घातक हो चुके अपराधियों के एनकाउंटर भी हो रहे हैं। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाया जा रहा है।’