रामराजा मंदिर पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 01:21 PM (IST)

टीकमगढ़\उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन सवेरे मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ओरछा स्थित विश्वप्रसिद्ध रामराजा मंदिर में दर्शन के लिए आईं।

सूत्रों के मुताबिक जशोदा बेन सुबह लगभग साढ़े 8 बजे उत्तरप्रदेश के झांसी से सड़क मार्ग से ओरछा पहुंची। उन्होंने मंदिर के पट खुलते ही रामराजा सरकार के दर्शन किए। रामराजा सरकार को पिछले साढ़े 400 साल से चली आ रही परंपरा के अनुसार सशस्त्र गार्ड ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया, जिस दौरान जशोदा बेन मंदिर परिसर में ही रहीं। उनके साथ उनके भाई ओमप्रकाश भी थे।

उन्होंने परिसर स्थित लगभग आधा दर्जन अन्य मंदिरों के दर्शन भी किए। लगभग पौन घंटे मंदिर परिसर में रुकने के बाद जशोदा बेन वापस झांसी चली गईं। प्रधानमंत्री की पत्नी के साथ उत्तरप्रदेश पुलिस का काफिला ओरछा आया था। इस दौरान मध्यप्रदेश पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।