देवभूमि से देश को ऑक्सीजन... PM मोदी ने ऋषिकेश से ऑक्सीजन संयंत्रों का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 12:11 PM (IST)

 

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित देश भर में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया।
PunjabKesari

LIVE UPDATES:-

  • देवभूमि से देश को ऑक्सीजन
  • ऋषिकेश योग की धरती रही है
  • ऋषिकेश में मां गंगा का आशीर्वाद मिल रहा है
  • इस धरती से एक बार फिर आशीर्वाद लेने का मौका मिला
  • टोक्यो ओलंपिक में देवभूमि ने झंडा गाड़ा
  • पीएम बनने की कभी कल्पना नहीं की थी
  • पीएम बनूंगा, ये कभी नहीं सोचा
  • कई साल पहले देश सेवा का मौका मिला
  • आज के दिन गुजरात का सीएम बना था
  • आज के दिन 20 साल पहले यात्रा शुरू हुई

PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी। सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की कल्पना मैंने कभी नहीं की थी।
PunjabKesari
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल के इस सबसे बड़े संकट का सामना हम भारतीय जिस बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया बारीकी से देख रही है। कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है।
PunjabKesari
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 35 राज्यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ‘प्रेशर स्विंग अब्जॉर्प्शन' (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static