राहुल के बाद प्रियंका गांधी के गिरेबान पर डाला UP पुलिस ने हाथ, देखिए शर्मनाक तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 11:54 AM (IST)

नोएडाः हाथरस गैंगरेप केस (Hathras Gangrape Case) को लेकर पूरे देश में बवाल है। जिसके चलते अब योगी सरकार (Yogi Sarkar) विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इसी कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मुलाकात की, लेकिन हाथरस जाते समय यूपी पुलिस (UP Police) का शर्मनाक रवैया देखने को मिला।

एक फोटो में एक पुलिसकर्मी प्रियंका गांधी को रोकने के दौरान उनका कुर्ता खींचता नजर आ रहा है। कई फोटोज में दिख रह रहा है कि आगे बढ़तीं प्रियंका को रोकने के लिए पुरुष पुलिसकर्मी जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है।

इस तस्वीरों के लेकर यूपी पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में भी इसपर बहस चल रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की महिला नेताओं ने भी यूपी पुलिस पर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे।

जिससे कई सवाल खड़े होते हैं कि देश के एक ताकतवर राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका गांधी के साथ ऐसा रवैया अपनाया गया तो आम महिला के साथ क्या होता होगा इसका आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। 

गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई 19 वर्षीय दलित लड़की को गांव के ही चार युवकों ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था। हैवानों ने युवती के साथ दरिंदगी करने के बाद उसको जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया था, जिससे युवती के गर्दन की हड्डी टूट गई थी  इलाज के दौरान मंगलवार सुबह पीड़िता की मौत हो गई। 

Tamanna Bhardwaj