प्रियंका का स्मृति पर आरोप, कहा-वोटरों को लुभाने के लिए बंटवा रही हैं पैसे और जूते

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 12:17 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि देश को शहंशाह नहीं लोकतंत्र चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी वाराणसी के एक गांव तक में नहीं गए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से किसान, नौजवान से लेकर हर वर्ग परेशान है।

इस दौरान प्रियंका ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री व अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता को लुभाने के लिए स्मृति ईरानी लोगों को पैसे और जूते तक बंटवा रही हैं। प्रियंका ने कहा कि  स्मृति अपने मन से अमेठी नहीं आती हैं बल्कि यहां आने के लिए वह नाटक करती हैं, जिसे जनता बखूबी समझ रही है। 

-पुश्तों से चले आ रहे प्यार को खरीदने की कोशिश कर रही बीजेपी।
-किसान खुद अपने खेत की चौकीदारी कर रहा है।
-बीजेपी के मंत्री खेत की चौकीदारी करने नहीं आते।
-स्मृति अमेठी 16 बार आई लेकिन 4-4 घंटे के लिए।
-राहुल गांधी 4 घंटे के लिए अमेठी नहीं आते।
-राहुल ने जो काम शुरू किए बीजेपी ने उसे रुकवा दिया। 
-बीजेपी वाले अमेठी की जनता को समझ नहीं पाए। 
-हम यहां आते हैं तो डांट खाए बिना नहीं जाते। 

Ajay kumar