राहुल गाँधी का सिर्फ अहंकार है वर्ना सदस्यता पहले भी गई हैः मनोज तिवारी
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 09:12 PM (IST)

मिर्ज़ापुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा और खारिज सदस्यता को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गाँधी का सिर्फ अहंकार है। ऐसा नही कि इससे पहले किसी की सदस्यता नहीं गयी है। 2019 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता गई थी। कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। भारतीय जनता पार्टी ने किसी को दोष नहीं दिया था। प्रह्लाद लोधी को कहा गया कि आप हाईकोर्ट चले जाइए। 2 से ढाई महीने में ही कोर्ट ने उन्हें सुनकर बहाल कर दिया।
कानून का पालन करें राहुल गांधी
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही जिस दिन उनको (प्रह्लाद लोधी) को सजा सुनाई गई थी, उसके दूसरे दिन ही विधानसभा की सदस्या खत्म होने का सार्टीफिकेट दिया था। कांग्रेस की इतनी छोटी याददास्त नहीं होनी चाहिए। आप भी कानून का पालन करिए। यह निचली अदालत का फैसला है। आपको लगता है कि ओबीसी समाज को गाली देना जन्मसिद्ध अधिकार है तो जा कर हाईकोर्ट से कहिए।
अरविंद केजरीवाल कभी भी जा सकते हैं जेल
अरविंद केजरीवाल भी राहुल गांधी की खारिज हुई सदस्यता का विरोध कर रहे हैं। कह रहे हैं कि मोदी जी अन्याय कर रहे हैं के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कभी भी जेल जा सकते हैं। वह भ्रष्टाचारियो के बहुत बड़े सरदार हैं। उनके दो सबसे करीबी जेल में है। उन्हें अभी तक लग रहा था कि केजरीवाल उन्हें बचाएंगे। अब हालत यह कि कभी भी वह दोनों बता दें कि असली मास्टरमाइंड यही हैं।बता दें कि मनोज तिवारी राम नवमी के अवसर पर मिर्ज़ापुर राम नवमी के शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल