राहुल गांधी को लड़की ने दी चिट्ठी, पूछा ये पर्सनल सवाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 10:41 AM (IST)

आगरा: ताजनगरी में रोड शो के दौरान राहुल और अखिलेश को टॉफियों, मालाओं और आगरा के मशहूर पेठे की सौगात मिली। खास बात यह रही कि राहुल गांधी को लड़कियों से लगातार चिट्ठियां मिलती रहीं। वह इन्हें पढ़-पढ़ कर हंसते रहे और जेब में सहेज कर रखते गए।

रोड शो के दौरान राहुल को 4 बार मिली चिट्ठियां
रोड शो के दौरान राहुल को 4 बार पर्ची के रूप में चिट्ठियां मिलीं। सभी चिट्ठियों का खुलासा तो नहीं हो सका, लेकिन खंदारी की युवती आकांक्षा की चिट्ठी खास थी। आकांक्षा ने बताया कि उसने चिट्ठी में राहुल से पूछा था कि शादी कब करोगे? इसके जवाब में राहुल ने मुस्करा कर अंगूठा दिखा दिया। राहुल को पहली चिट्ठी दयाल बाग में स्वामीबाग मंदिर के पास मिली। दूसरी चिट्टी न्यू आगरा थाने के पास, तीसरी हरीपर्वत और चौथी छिपीटोला रोड के पास मिली।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static