यूपी शिक्षा बजट: राहुल गांधी के तंज पर योगी सरकार ने किया पलटवार

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा यूपी शिक्षा बजट को लेकर किए गए तंज पर योगी सरकार ने पलटवार किया है। योगी सरकार ने शिक्षा बजट को लेकर अपना आंकड़ा प्रस्तुत किया है। इसमें साफ किया गया है कि पूर्व की अखिलेश सरकार की तुलना में योगी सरकार ने शिक्षा बजट में ज्यादा रुपए दिए हैं। दरअसल राहुल गांधी ने योगी सरकार द्वारा शिक्षा बजट कम करने की एक खबर का हवाला देते हुए तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि सीएम योगी का ये एक बहुत अच्छा कदम है। आगे आप सभी अस्पतालों को बंद कर और भी ज्यादा धन बचा सकते हैं।

योगी सरकार का कहना है कि राज्य सरकार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के उन्नयन पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है। इसके मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए 62,185.25 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था वर्ष 2016-17 के शिक्षा बजट 49,607.93 करोड़ रुपए के सापेक्ष 25.4 प्रतिशत अधिक है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2016-17 में बेसिक शिक्षा का बजट 38,066.06 करोड़ रुपए, जबकि वर्ष 2017-18 का बजट 50,142 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। यह गत वर्ष की अपेक्षा 31.7 प्रतिशत अधिक है। 

इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा के लिए वर्ष 2016-17 का बजट 8,956.86 करोड़ रुपए था, जिसे बढ़ाकर वर्ष 2017-18 में 9,387.44 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है. यह गत वर्ष की अपेक्षा 4.8 प्रतिशत अधिक है। उच्च शिक्षा के लिए वर्ष 2016-17 का बजट 2,585.01 करोड़ रुपए था, जबकि वर्ष 2017-18 में यह बजट 2,655.81 करोड़ रुपए हो गया है। यह गत वर्ष की अपेक्षा 2.7 प्रतिशत अधिक है।