अमेठी में लगे राहुल के लापता होने के पोस्टर, ढूंढने वाले को मिलेगा उचित ईनाम

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 04:21 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे राहुल गांधी के पहुंचने से पहले पोस्टरवार शुरू हो गया है। एक पोस्टर में जहां उन्हें भगवान राम दिखाया गया है वहीं दूसरे में लापता सांसद के अमेठी लौटने पर स्वागत लिखा है। गांधी आज दो दिवसीय दौर पर यहां पहुंच रहे हैं। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर कल रात एक पोस्टर लगाया गया था। पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाया गया है। 

ये पोस्टर अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू द्वारा लगवाया गया है, जिसमें उसकी तस्वीर भी चस्पा है। उनके आगमन से ठीक पहले अमेठी रेलवे स्टेशन पर लगे एक अन्य पोस्टर में लिखा है ‘अमेठी के लापता सांसद का अमेठी लौटने पर स्वागत। ‘‘स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद का स्वागत।’ निवेदक में लिखा है विकास से उपेक्षित अमेठी की जनता। हालांकि पोस्टर लगाये जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल अगस्त महीने में भी राहुल गांधी के खिलाफ इसी तरह के पोस्टर लगे थे। अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई थी। 

पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा था। अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए इस पोस्टर में लिखा था कि ‘माननीय सांसद राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं, जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं।’

एक अन्य पोस्टर में लिखा था ‘राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।’  इससे पहले गत वर्ष तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके भी लापता होने के पोस्टर लगे थे। पोस्टरों में सोनिया का पता देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई थी। 

रायबरेली के गोरा बाजार, महानंदपुर और गवर्नमेंट कालोनी में कई ऐसे पोस्टर रातों रात लगा दिए गए, जिनमें उनका पता बताने वाले को इनाम देने की बात कही गई थी। पोस्टर में लिखा था कि यह रायबरेली के लोगों द्वारा जारी किया गया है, जो अपने संसदीय प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इन पोस्टरों को हालांकि कांग्रेस समर्थकों ने दीवारों से हटा दिया था।