राहुल को अपने राजनैतिक भविष्य को देखना चाहिए वो अमेठी की सीट भी नहीं जीत सके: योगी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 03:45 PM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव का परिणाम आने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेस की। बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का जो काम किया है उसका परिणाम इन चुनावों में हमारे सामने है।

पीएम मोदी और अमित शाह के मार्गदर्शन ने प्रदेश के विकास के लिए निरन्तर जन-उपयोगी और आम जन के साथ जनसंपर्क बनाए रखने में योगदान दिया। मैं नगर निकाय के आधिकारियों का भी धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए बाखूबी भूमिका निभाई है। उनके कारण ही यह चुनाव सफल हो पाए हैं।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम ने विपक्ष की आंखें खोलने का काम किया है। जो लोग गुजरात में जीत का दावा कर रहे थे वो यूपी में अपना खाता भी नहीं खोल पाएं।

योगी ने कहा कि राहुल गांधी को अपने राजनैतिक भविष्य को देखना चाहिए वो अमेठी की सीट भी नहीं जीत सके। अमेठी में उनका सफाया हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी की संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है।