कानपुर के निकट 1 जनवरी को क्षतिग्रस्त पाई गई रेल पटरी, रेलवे ने की जांच की मांग

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली\कानपुर: कानपुर के निकट 1 जनवरी को पटरी पर से फिश प्लेट और लचीले क्लिप हटे हुए पाए गए। रेलवे को संदेह है कि नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था और उसने मामले की सी.बी.आई. जांच की मांग की है। गैंगमैन के एक गश्ती दल ने कानपुर के निकट व्यस्त पटरी पर फिश प्लेट और लचीले क्लिप गायब पाए, इससे रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की एक संभावित घटना को रोकने में मदद मिली।

नुकसान पहुंचाने की नीयत से इस कार्य को दिया था अंजाम
गश्ती दल ने फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज खंड के कल्याणपुर और मन्धना रेलवे स्टेशनों के बीच पाया कि फिश प्लेटों को हटा दिया गया है और पटरियों को भी क्षति पहुंचाई गई है। रेलवे को संदेह है कि 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ रैली से पहले असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाने की नीयत से इस कार्य को अंजाम दिया था। आर.पी.एफ. महानिदेशक एस.के. भगत ने बताया कि हमने सी.बी.आई. को पत्र लिखकर कानपुर के निकट फिश प्लेटों के गायब पाए जाए की घटना और नुकसान पहुंचाए जाने की कोशिश की विस्तृत जांच का आग्रह किया है।

CBI जांच की मांग को लेकर भेजा पत्र
भगत ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इसका विस्तार राष्ट्रीय फलक पर है, इसलिए हमने सी.बी.आई. से मदद लेने का निर्णय किया है क्योंकि उनके पास विशेषज्ञ हैं।आर.पी.एफ. महानिदेशक ने सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर पत्र भेजा। गौरतलब है कि 1 जनवरी की इस घटना से पहले कानपुर के निकट नवम्बर और दिसम्बर में ट्रेन के पटरियों से उतरने की 2 घटनाएं हुई थीं।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें