उत्कल एक्सप्रेस हादसा: रेलवे और उप्र सरकार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है : पीएम मोदी

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 11:01 PM (IST)

 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बों  के पटरी से उतरने पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय और राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और जरूरी सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हालात की रेल मंत्रालय करीब से निगरानी कर रहा है।

पुरी से हरिद्वार जा रहे उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे  आज शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पटरी से उतर गए। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीडित परिवारों के साथ हैं।
 

मोदी ने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं। हालात की रेल मंत्रालय करीबी से निगरानी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे और उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव काम कर रही है और ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के मद्देनजर सभी जरूरी सहायता प्रदान कर रही है।