राजा भैया ने बिगाड़ा अखिलेेश-माया का खेल, बीजेपी के पक्ष में की क्रास वाेटिंग!

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 07:55 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटाें के लिए हुए मतदान की काउंटिंग जारी है। बीजेपी के 8 और सपा के एक कैंडिडेट का राज्यसभा जाना तय है। बाकी बची एक सीट के लिए भाजपा के 9वें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल और बसपा के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर के बीच कड़ी टक्कर है। 

अब तक बीजेपी के फेवर में एसपी विधायक नितिन अग्रवाल और बसपा विधायक अनिल सिंह ने क्रॉस वोटिंग की है। वहीं, निषाद पार्टी के विजय मिश्रा ने भी वोट डाला है। वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने अपने एक विधायक के साथ बीजेपी के पक्ष में क्रास वाेटिंग की है। राजा भैया द्वारा की गई क्रास वाेटिंग ने अखिलेेश-माया का खेल बिगाड़ दिया है। 

हालांकि वाेटिंग से पहले राजा भैया समाजवादी पार्टी काे वाेट देने की बात कह रहे थे। लेकिन वाेटिंग के तत्काल बाद सीएम याेगी से मिलने विधानसभा पहुंचे। तभी से आशंका जाहिर की जा रही थी कि उन्हाेंने बीजेपी के पक्ष में वाेटिंग की है। 

Punjab Kesari