राकेश वर्मा ने कैसरगंज से चुनाव लडऩे से किया इनकार

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 07:23 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की लिस्ट आते ही विरोध के स्वर निकालने शुरू हो गए हैं। विरोध का सबसे बड़ा धमाका किया है पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा ने। समाजवादी पार्टी की लिस्ट में राकेश को बहराइच जनपद की कैसरगंज विधानसभा से टिकट दिया है। जबकि राकेश ने अपनी तैयारी रामनगर से होने की बात कह कर कैसरगंज से चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है।

विरोध का बिगुल फूंकने वाले राकेश वर्मा पूर्व कारागार मंत्री रह चुके हैं। उनकी प्रतिद्वंदिता ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप से जग जाहिर है। अरविन्द सिंह गोप वर्तमान में रामनगर से ही विधायक हैं। मगर बेनी प्रसाद वर्मा यहां से अपने बेटे राकेश के लिए टिकट की मांग कर रहे थे। राकेश का यहां से टिकट काटना बेनी प्रसाद वर्मा के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

राकेश वर्मा ने कहा कि वह पिछले दो सालों से रामनगर में मेहनत कर अपने लिए अनुकूल माहौल बना चुके हैं ऐसे में नए क्षेत्र से चुनाव लडऩे का कोई सवाल ही नहीं है। वह रामनगर से ही चुनाव लड़ेंगे। राजनैतिक दल बदलने पर राकेश ने चुप्पी साध ली।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें