राम मंदिर प्राण प्रत‍िष्ठा समारोह पर हरभजन सिंह की दो टूक- ''मैं तो अयोध्या जरूर जाऊंगा, जिसको जो करना है करे''

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 11:50 AM (IST)

Ram Mandir Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए महेंद्र सिंह धोनी, सच‍िन तेंदुलकर, विराट कोहली, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स को आमंत्रित किया गया है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेन को लेकर दो टूक कहा कि कोई कार्यक्रम में जान या ना जाए, मैं तो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाऊंगा। दरअसल, हरभजन सिंह का यह बयान कई राजनीत‍िक दलों द्वारा राम मंद‍िर प्राण प्रत‍िष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद आया है। हरभजन सिंह ने साफ कर दिया वो जो कुछ हैं, भगवान के आशीर्वाद के कारण ही है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हरभजन सिंह की दो टूक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस समय राम मंदिर बन रहा है। इसलिए हम सभी को वहां जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कोई जाए या ना जाए... मेरी भगवान में आस्था है और मैं तो जरुर जाऊंगा... उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं जाती, मैं तो जाऊंगा।'

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में सियासत जारी
आपको बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में सियासत भी जारी है। दरअसल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इसके बाद आम आदमी पार्टी ने एक फैसला लिया था और सुंदर कांड करवाने का फैसला किया था। दिल्ली और गुजरात के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हरियाणा में भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static