राम मंदिर निर्माण के लिए RSS ने दिल्ली से की 'संकल्प रथ यात्रा' की शुरुआत, नहीं जुटे ज्यादा लोग

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 03:37 PM (IST)

लखनऊ/दिल्लीः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। इस समय राम मंदिर का मुद्दा राजनीति का केंद्र बना हुआ है। हर कोई मंदिर निर्माण के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। वहीं इन सब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी पीछे नहीं है। 

आरएसएस ने मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को दिल्ली से 'संकल्प रथ यात्रा' की शुरुआत की। संघ की इस रथ यात्रा का मकसद मंदिर निर्माण के लिए देशभर के लोगों का समर्थन जुटाना है। हालांकि, पहले दिन रथयात्रा में ज्यादा लोग नहीं जुटे। यह यात्रा 9 दिसंबर तक चलेगी। रथ यात्रा के आयोजन का उत्तरदायित्व स्वदेशी जागरण मंच को दिया गया है। यह आरएसएस का ही एक संगठन है। 

अभी हाल ही में आरएसएस ने 25 नवंबर को नागपुर स्थित अपने हेडक्वार्टर में धर्मसभा की थी। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने राम मंदिर निर्माण के लिए धर्मसभा का अयोजन किया था। वहीं शिवसेना ने भी इसी पर अलग से कार्यक्रम किया था। 

Deepika Rajput