अखिलेश का विवादित बयान, कहा-गुजरात से कोई शहीद नहीं होता

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 07:58 PM (IST)

लखनऊ: जवानों की शहादत को राजनीतिक रंग देते हुए सपा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुयमंत्री अखिलेश यादव ने अत्यंत असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए कहा है कि गुजरात से कोई शहीद नहीं होता है। भाजपा ने अखिलेश की प्रतिक्रिया को हताशा का नतीजा बताया।

अखिलेश ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं। गुजरात :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य: का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताआे।’’ भाजपा का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘‘वे शहीदों, वन्दे मातरम और राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति करते हैं। :राष्ट्रवाद: इसकी परिभाषा क्या है ... वे तो हमें हिन्दू भी नहीं मानते।’’

अखिलेश की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश की बात और राजनीति दोनों को ही राज्य की जनता ने नकार दिया है। इसी वजह से वह हताशा में इस तरह बोल रहे हैं। उन्होंने अखिलेश के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि शहादत देने वाले सबसे पहले भारतीय हैं। अखिलेश ने अनावश्यक बयान दिया है।