रामपुर पुलिस ने हथियार फैक्ट्री पकड़ी, 110 तमंचे बरामद

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 08:45 PM (IST)

रामपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामपुर जिले के शाहजादनगर क्षेत्र में हथियार बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 110 तमन्चे तथा उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामपुर पुलिस की स्वाट टीम ने शाहजहादपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर लखनाखेड़ा स्थित तालाब के किनारे छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से हथियार बना रहे फरीद ,नवाब,बच्छन और हथियार खरीदते समय मुजफ्फर अली और शब्बू को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार फरीद की निशानदेही पर अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण तथा 58 बने तमंचे एवं बन्दूक, 52 अधबने कुल 110 हथियार और उनके बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश फरीद ने बताया कि वह पहले भी सिविल लाइन तथा शाहजादनगर इलाके में अवैध हथियार बनाने और चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। उसने यह भी बताया कि एक बन्दूक को लगभग 6000-7000 रूपये और तमंचे को 3000 से 3500 रूपये में बेचता है।