RBI का अरबों का कैश लेकर जा रही ट्रेन हुई डीरेल

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 10:04 PM (IST)

नई दिल्ली: चंडीगढ़-देवास एक्सप्रेस ट्रेन की दो स्पेशल कोच सहारनपुर में पटरी से उतर गए हैं। इनमें भारतीय रिजर्व बैंक का अरबों का कैश है। कोच के बेपटरी होने का कारण कांटामैन को माना जा रहा है। गाड़ी संख्या 14317 उज्जैन देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस रविवार को आधे घंटे देरी से शाम 3.30 बजे सहारनपुर पहुंची

उज्जैनी एक्सप्रेस में ही देवास से चंडीगढ़ के दो स्पेशल कोच लगे थे जिन्हें सहारनपुर स्टेशन पर अलग किया गया। इन दोनों कोच का नंबर एक ही था और इनमें रिजर्व बैंक का कैश भरा होना बताया गया।

ट्रेन की सुरक्षा के लिए एक प्लाटून पीएसी, जीआरपी, आरपीएफ सहित यूपीपी के जवान साथ चल रहे थे। इन कोच को सोमवार की सुबह सद्भावना एक्सप्रेस से चंडीगढ़ भेजा जाना था। शंटिंग इंजन जैसे ही कोच को लेकर कचहरी पुल से आगे ढमोला नदी के करीब पहुंचा तो अचानक एक कोच के दो पहिए बेपटरी हो गए।

हादसा होते ही कोच में चल रहे सीआइएसएफ जवानों ने तत्काल कोच को घेरकर मोर्चा संभाल लिया और रेल अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच रेलकर्मियों ने कोच को पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू की।