धोखाधड़ी के मामले में भले ही राहत मिली लेकिन गायत्री रहेंगे अभी जेल में

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 06:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को धोखाधड़ी के एक मामले में भले ही अदालत से राहत मिल गई है लेकिन अभी भी गायत्री कई संगीन मामलों में आरोपित होने पर जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे।

अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी(एसीजेएम) की अदालत ने गायत्री प्रजापति को धोखाधड़ी के एक मामले में सुलह समझौते के आधार पर दोष मुक्त कर दिया है लेकिन दुराचार और पाक्सो एक्ट के तहत चल रही कार्रवाई में गायत्री को कोई राहत नहीं मिली है। 

उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने भी गायत्री प्रजापति की उस अर्जी को खारिज कर दिया है जिसमें गायत्री ने निचली अदालत द्वारा संज्ञान लिए जाने वाले आदेश को चुनौती दी थी।

न्यायालय ने गायत्री प्रसाद प्रजापति की याचिका का कड़ा विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता वी के शाही और ए जी ए अनुराग वर्मा ने अदालत से कहा कि इस मामले में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लिहाजा गायत्री प्रजापति को कोई राहत नहीं दी जा सकती है।