पोस्टर हटाने पर भड़के आजम, कहा-मुझे ही हराने पर तुले हैं हमारे अफसर

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 04:15 PM (IST)

रामपुर: प्रदेश भर में अपनी हनक के लिए मशहूर कैबिनेट मंत्री आजम खान को अब अपने ही तैनात कराए गए अधिकारी बेगाने लगने लगे हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने में जुटे जिले के अधिकारियों ने राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर और झंडे उतरवा दिए। यह बात आजम खान को बुरी लग गई।

आजम खान ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि हमें नहीं मालूम की अपनी सफाई देने को क्यों इतने एक्टिव हो गए। सारे झण्डे उतर गए। मेरे ख्याल से घर का जाति झण्डा तो नहीं उतारा जा सकता। आजम ने कहा कि शिकायत करनी चाहिए इलेक्शन कमीशन को। कैसे हुआ यह। आजम ने कहा कि देखो यह अफसरान किसी के नहीं होते। देखा आपने, कुछ दिनों पहले तक तो क्या-क्या कह रहे थे कि आजम खां के खिलाफ प्रत्याशी ही नहीं खड़ा होना चाहिए। अब आजम खां को ही हराने में लगे हैं। हम ठीक रखते थे न सबको। 

बता दें कि दिसंबर में रामपुर के एसपी ने एक कार्यक्रम में आजम खान की जमकर तारीफ की थी। एसपी ने भाषण देते हुए यहां तक कह गए थे कि आजम खान ने इतने विकास के कार्य कराए हैं कि उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी ही नहीं खड़ा होना चाहिए। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें