खुलासा: आतंकी सैफुल्ला के भाई ने PM मोदी की रैली में रखा था बम

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 12:26 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एनआईए के मुताबिक राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में एटीएस द्वारा एनकाऊंटर में मारे गए आईएस आतंकी सैफुल्ला के चचेरे भाई आसिफ इकबाल ने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ स्थित ऐशबाग रामलीला मैदान में होने वाली रैली के दौरान ब्लास्ट कराने के लिए बम लगाया था। हालांकि विस्फोट से पहले ही सुरक्षा एजैंसियों ने बम बरामद कर लिया था।

लखनऊ एनकाऊंटर के बाद गिरफ्त में आए आतंकियों ने कबूल किया कि 11 अक्तूबर, 2016 को दशहरे के दिन लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में पीएम की रैली में उन्होंने ब्लास्ट करने की साजिश रची थी। इस दौरान वहां बम लगाने की जिम्मेदारी सैफुल्ला के चचेरे भाई आसिफ इकबाल को सौंपी गई थी। उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च में लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित एक घर में एटीएस ने आईएस के संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था।