प्रियंका के सवाल पर शिक्षा मंत्री का पलटवार, कहा-रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले की जानकारी आपको थी या नहीं?

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 02:33 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं और सरकार के निर्णयों पर लगातार सवाल उठा रही हैं। इस पर यूपी सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भी उन पर पलटवार किया है।

रविवार को प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट किया कि ‘शिक्षा विभाग में इतने बड़े-बड़े फर्जीवाड़े हो रहे हैं तो क्या विभाग के मंत्री की जानकारी में ये नहीं था? क्या मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी भनक भी नहीं लगी? हैरानी की बात है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले बड़ी मछलियों को खूब टॉलरेट कर रहे हैं।’

प्रियंका गांधी के सवाल पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘आदरणीय बहन जी, यहां तो कोई मामला मुख्यमंत्री और मेरे संज्ञान में आते ही कड़ी कार्रवाई शुरू हो जाती है लेकिन, देश जानना चाहता है कि रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले की जानकारी आपको थी या नहीं?’

PunjabKesari

आदरणीया बहन जी यहाँ तो कोई मामला मा.मुख्यमंत्री जी और मेरे संज्ञान में आते ही कड़ी कार्यवाही शुरू हो जाती है लेकिन देश जानना चाहता है कि रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले की जानकारी आपको थी या नहीं?’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static