यात्रीगण कृपया ध्यान देंः गुजरात से यूपी-बिहार चलने वाली कई गाड़ियाें के रूट बदल गए हैं

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 04:06 PM (IST)

गोरखपुरः रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से गाडी संख्या 02589/02590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी एवं 02591/02592 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में अगले आदेश तक पेन्ट्रीकार नही लगाये जाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी सी.पी. चौहान ने आज यहां दी।

उधर, रेलवे प्रशासन ने सूरत-छपरा-सूरत सुपरफास्ट क्लोन विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग छपरा-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाये जाने का निर्णय लिया है। गाडी संख्या 09065 सूरत-छपरा सुपरफास्ट क्लोन विशेष गाड़ी 02 नवम्बर से प्रत्येक सोमवार को सूरत से 08.30 बजे प्रस्थान कर भुसावल से 13.15 बजे, इटारसी से 17.15 बजे, जबलपुर से 21.30 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 03.10 बजे, वाराणसी से 07.00 बजे तथा जौनपुर से 08.50 बजे छूटकर 14.30 बजे छपरा पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 09066 छपरा-सूरत सुपरफास्ट क्लोन विषेष गाड़ी 04 नवम्बर से प्रत्येक बुधवार को छपरा से 08.30 बजे प्रस्थान कर जौनपुर से 13.40 बजे, वाराणसी से 15.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 17.45 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.15 बजे, इटारसी से 03.55 बजे तथा भुसावल से 07.40 बजे छूटकर सूरत 13.45 बजे पहुंचेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का शाहगंज में ठहराव समाप्त कर दिया गया है तथा 04 नवम्बर से गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी के सतना, कटनी, इटारसी एवं खण्डवा स्टेशेनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है जिसके फलस्वरूप ये गाड़ी सतना से 21.25 बजे, कटनी से 23.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 04.15 बजे तथा खण्डवा से 06.25 बजे प्रस्थान करेगी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static