राम मंदिर को लेकर आरएसएस बड़ा बायान, मंदिर निर्माण की सारी बाधाएं हुईं दूर

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 11:12 PM (IST)

लखनऊः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर बड़ा बयान आया है। आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि अब श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और सभी धर्मों के लोग अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर के लिए साझा कार्यक्रम बना चुके हैं। 

गोमती तट पर सनातन महासभा ने रविवार को गोमती तट 37वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती कार्यक्रम का आयोजन कर रखा था। इसमें इंद्रेश कुमार बतौर विशिष्ठि अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर सनातन धर्म और संस्कृति का विस्तार करना है। 

इससे पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर कोशिशों पर इंद्रेश कुमार ने एक चैनल को दिए इंटरव्यूह में कहा कि मुसलमान बड़ी तेज गति से इस बात के लिए आगे बढ़ रहा है कि वहां राम मंदिर बनना चाहिए। इसी क्रम में आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों का समर्थन जुटाने के लिए कई जगह कार्यक्रम भी आयोजित करते रहे हैं।