जल्द ही 20 हजार नेताओं के खिलाफ चल रहे मुकदमें होंगे खत्मः योगी

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 10:46 AM (IST)

लखनऊः योगी सरकार यूपी के उन 20 हजार नेताओं के लिए राहत की खबर लाई है, जिन पर जबरन राजनीतिक मामले दर्ज करवाए गए थे। सरकार के फैंसले के मुताबिक इनमें शामिल तमाम विधायकों, मंत्रियों व अन्य के खिलाफ दर्ज हुए मामले जल्द ही वापस लिए जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इस तरह के मामलों को खत्म करने के लिए संबंधित जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, गुरुवार को यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह इन तमाम मामलों को वापस लेगी। वहीं कानून विभाग को दिए निर्देश के मुताबिक सरकार के इस फैसले की वजह यह बताई जा रही है कि योगी सरकार को लगता है कि ये तमाम मामले राजनीति से प्रेरित होकर दर्ज कराए गए हैं, यह सभी मामले राजनीतिक हैं। कानून विभाग को इस कानून के लिए तैयारी करने का भी निर्देश दे दिया गया है।

उधर योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद इस तरह के 20 हजार से अधिक मामले हैं जोकि राजनीतिक कारणों की वजह से दर्ज कराए गए हैं। लेकिन कानूनी तौर पर देखें तो यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि वह इस तरह के मामलों को स्वीकार करे या नहीं।