सिर्फ शक में गई जान! नहीं देख सकता था बहन की बदनामी — गुस्साए भाई ने 15 साल के प्रेमी को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:04 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव डाल्लेवाला में 15 साल के किशोर प्रिंस की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। इस केस में पुलिस, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम ने मिलकर आरोपी अक्षय उर्फ प्रद्युम्न उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है।

इंस्टाग्राम पर चल रहे अफेयर से नाराज युवक ने रची हत्या की साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिंस का गांव की एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम और मोबाइल के जरिए अफेयर चल रहा था। यह लड़की आरोपी अक्षय की बहन भी थी। जब अक्षय को इस बात का पता चला तो उसने कई बार प्रिंस को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब प्रिंस ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने हत्या की योजना बनाई। 7 जुलाई की शाम को आरोपी ने बहाना बनाकर प्रिंस को गांव से बाहर खेत में बुलाया। वह अपने साथ घर से चाकू भी लेकर गया था। खेत में दोनों के बीच लड़ाई हुई और प्रिंस ने अपना मोबाइल खेत में फेंक दिया। उस समय गुस्से में आए अक्षय ने उसकी गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी जंगल के रास्ते चलते हुए निर्माणाधीन हाईवे तक पहुंचा। उसने एक ट्यूबवेल के पास बालू में चाकू छुपाया और वहां से फरार हो गया।

खेत में मिला शव, पोस्टमार्टम से खुला राज; कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि खेत में 8 जुलाई को पुलिस को एक शव मिलने की खबर मिली। जब उसकी पहचान प्रिंस के रूप में हुई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत चाकू से गला रेतने से हुई है। पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगालने पर आरोपी अक्षय का नाम पाया। इसके बाद 9 जुलाई की रात उसे सहसपुर के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसे अपनी बहन की बदनामी का डर था, इसी वजह से उसने हत्या करने का सोचा। आरोपी पुलिस से माफी मांग रहा था और कह रहा था कि उससे गलती हो गई है।

बहन की बदनामी के डर से उठाया खौफनाक कदम, पुलिस के सामने कबूला गुनाह
मालूम हो कि आरोपी और मृतक प्रिंस आपस में परिचित थे। दोनों के परिवार भी अच्छे संबंध रखते थे। लेकिन, बहन से बढ़ती नजदीकियों को लेकर आरोपी नाराज था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इस तरह, पुलिस ने तेज कार्रवाई से इस जघन्य अपराध का खुलासा कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static