'4 बीवी 40 बच्चे' के बयान पर साक्षी महाराज ने चुनाव आयोग को दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने अपने हाल के विवादित बयान पर कहा है कि उन्होंने किसी खास समुदाय का नाम नहीं लिया। साक्षी महाराज ने पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के मेरठ मेें संतों के एक समारोह के दौरान बयान दिया था कि देश की जनसंया बढाने में चार बीवी, 40 बच्चों का योगदान अधिक है। उनके इस बयान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया था जिसका उन्हें आज 11 बजे तक जवाब देने के लिये कहा गया था। 

राजनीतिक रैली में नहीं दिया ये जवाब 
चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर अपना पक्ष रखने आये साक्षी महाराज ने कहा कि इस बयान में मैंने किसी खास समुदाय का नाम नहीं लिया । साक्षी महाराज ने कहा, 'मैं संतों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहा था और यह कोई राजनीतिक रैली नहीं थी। मैंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया। मैंने चार बच्चे के लिए जब कहा था तब भी बवाल मचा था और अब 40 बच्चें नहीं करने के लिए कह रहा हूं तभी बवाल मचा है।’

मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया 
उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया और किसी समुदाय का नाम नहीं लिया। जनसंख्या पर नियंत्रण लगना चाहिये। महिलाएं कोई बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं है। निर्वाचन आयोग को जवाब देने के बाद मीडिया से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा कि उनकी टिप्पणी किसी धर्म के विरूद्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी 16 हजार शादियां की थी। साक्षी महाराज ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम है। संवाददाताओं के यह पूछने पर कि क्या वह अपने बयान पर खेद व्यक्त करेंगे। भाजपा सांसद ने कहा, ‘किस बात का खेद जब कोई गलत बयान ही नहीं दिया है।’

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें