नमक कमी की अफवाह फैलाना पड़ा भारी, पुलिस ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 07:00 PM (IST)

गाजियाबाद: यूपी पुलिस ने नमक कमी की अफवाह फैलाने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें छोटे नोटों में कमी आने के बाद शुक्रवार से मुरादाबाद में अफवाह फैल रही थी कि बाजार से नमक गायब हो गया है और दुकानदार महंगी कीमत में नमक बेच रहे हैं। इसके बाद ग्राहक परेशान होकर बाजार में उमड़ पड़े। विशेष रूप से दिल्‍ली, यूपी और उत्‍तराखंड के कई हिस्‍सों में इस तरह की अफवाह फैली थी। 

यूपी के कई शहरों में नमक की कमी की अफवाहों के चलते इसको खरीदने के लिए लंबी कतारें देखी गईं। मुरादाबाद में दुकानों में 200 रुपये किलो तक नमक बिका और कई दुकानों के बाहर अफरातफरी के माहौल के बीच लोग एक पैकेट नमक खरीदने के लिए संघर्ष करते दिखे थे। वहीं इस झूठी अफवाह के चलते गोंडा जिले में शहर की प्रमुख सब्‍जी मंडी से इसकी लूट की भी खबरें हैं। वहां पर लोगों को नमक की बोरियां लूटकर ले जाते हुए देखा गया और किसी ने उनको नहीं रोका।  

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें