सपा में घमासान: 24 घंटे के अंदर अखिलेश और राम गोपाल का सपा से निष्कासन वापस

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 04:48 PM (IST)

लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 24 घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव का सपा से निष्कासन रद्द कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मीडिय़ा के सामने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले बीते शुक्रवार को देर शाम मुलायम ने इन दोनों नेताओं को पार्टी से 6-6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद अखिलेश के समर्थकों ने मुलायम और शिवपाल के आवास के बाहर जमकर हंगामा कर निष्कासन वापस लेने की मांग की थी। 

LIVE UPDATES:
-फिर से तय होगा सपा में उम्मीदवारों का नाम: शिवपाल
-2017 का चुनाव मिलकर लड़ेंगे और फिर बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार: शिवपाल यादव
-समाजवादियों का इतिहास गौरवशाली रहा: शिवपाल
-नोटबंदी लागू करके बीजेपी ने पैदा किया इमरजेंसी जैसे हालात: शिवपाल 
-24 घंटे के अंदर मुलायम सिंह ने अखिलेश और राम गोपाल का सपा से निष्कासन किया रद्द 
-मुलायम अखिलेश की मीटिंग खत्म 
-भावुक पिता ने कहा मैं कभी नहीं आपके खिलाफ था, अगर होता तो सीएम क्यों बनाता: मुलायम 
-अखिलेश और राम गोपाल के निष्कासन का पत्र सपा की बेवसाइट से हटाया गया।
-सपा की बेवसाइट से शिवपाल का नाम अध्यक्ष पद से हटाया गया।
-अखिलेश यादव सरकारी आवास पहुंच चुके हैं। समर्थकों के साथ बैठक शुरू हो गई है। इस दौरान राम गोपाल यादव भी मौजूद हैं।
-अखिलेश की बैठक में शामिल होने पहुंचे करीब180 से ज्यादा विधायक।
-समर्थकों के साथ अखिलेश की बैठक, बैठक में मोबाइल ले जाने की भी इजाजत नहीं।
- अखिलेश के घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
-मुख्यमंत्री आवास के बाहर अखिलेश समर्थकों का प्रदर्शन जारी है।

बता दें कि आज मुलायम ने अपने सभी अधिकारिक रूप से घोषित 393 उम्मीदवारों को बैठक में बुलाया है।वहीं अखिलेश ने भी अपने पिता का ही पैंतरा अपनाते हुए पार्टी विधायकों की बैठक सुबह 9 बजे बुलाई है। इन उम्मीदवारों में अखिलेश के समर्थक भी है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि गेंद किसके पाले में जाएगी। ये उम्मीदवार बैठक में शामिल होगें भी या नहीं। मुलायम की बैठक सुबह 10.30 बजे होनी है।


मुलायम की बैठक में उम्मीदवारों की संख्या की मौजूदगी ही आज नेता जी के भविष्य का फैसला भी होगा।एक समय चौधरी चरण सिंह , वीपी सिंह और चंद्रशेखर जैसे अपने साथियों से नाता तोड़ अपना परिवार बढ़ाने वा मुलायम को आज अपने बेटे से ही चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें