कैंसर मरीजों की मौत पर लूट का धंधा! मौत के बाद करते थे लाखों की कमाई, संभल से एक-एक कर 40 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:22 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने फर्जी बीमा घोटाले में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कैंसर पीड़ित लोगों को निशाना बनाकर उनकी मौत के बाद बीमा क्लेम के जरिए लाखों की ठगी करते थे।

बीमार लोगों पर रखते थे नजर, मौत के बाद शुरू होती थी ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी अंकित शर्मा और शीलू गांव-गांव जाकर कैंसर जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों की जानकारी इकट्ठा करते थे। ये दोनों पीड़ित परिवारों से संपर्क कर उनके दस्तावेज हासिल कर लेते और फिर उनके नाम पर बीमा पॉलिसी करवा देते। मौत के बाद बीमा राशि क्लेम कर लेते और पीड़ित परिवार को मामूली रकम थमा देते थे।

बुलंदशहर की 2 महिलाओं की शिकायत से हुआ भंडाफोड़
इस पूरे गिरोह की पोल तब खुली जब बुलंदशहर की 2 महिलाओं सुनीता और रुकसार  ने पुलिस से शिकायत की।सुनीता के पति सुभाष की कैंसर से मौत हुई थी, जिनके नाम पर 10 लाख की बीमा राशि क्लेम की गई, लेकिन सुनीता को सिर्फ 20 हजार रुपए मिले। वहीं रुकसार के पति असलम के नाम पर बीमा पॉलिसी बनवाई गई, और उनकी मौत के बाद यश बैंक में फर्जी खाता खोलकर पूरी राशि हड़प ली गई।

गांव के प्रधान, सचिव और स्वास्थ्य कर्मियों से होती थी मिलीभगत
एएसपी अनुकृति शर्मा के अनुसार, गिरोह में ग्राम प्रधान, सचिव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मिलीभगत थी, जो बीमार लोगों की पहचान और दस्तावेज जुटाने में मदद करते थे। इनकी मदद से आरोपियों ने बीमा कंपनियों को बीमारियों की जानकारी छिपाकर फर्जी क्लेम किए।

अब तक 40 आरोपी गिरफ्तार
संभल पुलिस के अनुसार, इस अंतर्राज्यीय बीमा घोटाले में अब तक कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ है और हजारों लोगों को ठग चुका है। जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है ताकि ठगी के और मामलों का खुलासा हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static