स्याही फेंके जाने पर भड़के संजय सिंह ने CM योगी को लताड़ा, कहा- ये काम ठाकुरों का नहीं कायरों का है

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 06:43 PM (IST)

लखनऊ: स्याही फेंके जाने पर नाराज आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा है कि योगी ने अपनी काली करतूतों को इन काली स्याही के पीछे छुपाने का काम किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में दमन, अत्याचार, छोटी छोटी बच्चियों से अत्याचार की घटनाएं चरम पर पहुंच चुकी हैं। जब इसके खिलाफ कोई भी विपक्ष का नेता आवाज उठाने की कोशिश करता है तो योगी जी उसे लाठी, जेल, मुकदमे, गोली से डराते हैं। मैंने पिछले 3-4 महीने में तमाम मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ी। मेरे खिलाफ 3 महीने में 14 मुकदमा दर्ज किया। 14-14 मुकदमा दर्ज करवा दिया। मेरे कार्यालय को बंद करवा दिया फिर भी मैं नहीं डरा। आपने नोटिस भेजकर मुझे गिरफ्तार करवाने की कोशिश की, मैंने ऐलानिया कहा कि मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालो मैं आपसे नहीं डरा। ’’



संजय सिंह ने कहा, ‘‘आज मैं जब बेटियों के न्याय के लिए हाथरस की गुडिय़ा के लिए न्याय मांगने के लिए आया, उनके परिवार से मिलने गया, तो आपने ये कायराना हरकत (हमला) करा दिया। योगी जी आप अपने आपको ठाकुर कहते हैं, मैंने आपको देखा है, 2 मुकदमें आपके ऊपर लगे थे, बिलख बिलख कर पार्लियामेंट में रो रहे थे। आप पीछे से वार करते हैं। ये जो काम आपने किया है ये ठाकुरों का काम नहीं है, ये कायरों, बुजदिलों का काम है। आपने कायर होने का परिचय दिया है। अपनी काली करतूतों को इन काली स्याही के पीछे छुपाने का काम किया है। आपकी काली करतूतें अब जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं। ये सच सामने आ चुका है कि आप दरिंदों के साथ खड़े हैं। योगी जी आपको बेटियों का दर्द सुनाई नहीं पड़ता। मैं भी एक बेटी का पिता हूं मुझे बेटियों का दर्द समझ आता है लेकिन आपको कैसे समझ आएगा बेटियों का दर्द। आपके परिवार होता तो शायद आप उस दर्द को समझ पाते। आप नहीं समझ पाए लखीमपुर खीरी, जौनपुर, बलरामपुर, भदोही की बेटी का दर्द जो गैंगरेप का शिकार हुईं। जिनके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। मरने से पहले बेटी दरिंदों का नाम बताकर जाती है उसके बावजूद आपकी पुलिस और आपकी सरकार उन दरिंदों के साथ खड़ी है। 

Ajay kumar