SC ने उन्नाव रेप पीड़िता के पत्र पर अपने सेक्रेटरी जनरल से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 12:24 PM (IST)

उन्नावः सुप्रीम कोर्ट ने अपने सेक्रेटरी जनरल से बुधवार को रिपोर्ट मांगी कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता की ओर से प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखा पत्र उनके सामने क्यों नहीं रखा गया। इस पत्र में पीड़िता ने अपनी जान को खतरे की आशंका जताई थी। न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, पत्र अभी सामने नहीं आया है और इसके बावजूद समाचार पत्रों ने इसे ऐसे प्रकाशित किया है कि जैसे मैंने इसे पढ़ लिया हो।'

बाल दुष्कर्म मामलों में न्यायमित्र के तौर पर न्यायालय की सहायता कर रहे वरिष्ठ वकील वी गिरि ने उन्नाव बलात्कार मामले को तत्काल सूचीबद्ध किए जाने की अपील की थी, जिसके बाद न्यायालय ने यह टिप्पणी की। न्यायालय ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उत्तर प्रदेश प्राधिकारियों से बृहस्पतिवार तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। बता दें कि, दुर्घटना से पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखे गए इस पत्र में आरोपी के गुर्गों द्वारा मिल रही धमकियों का जिक्र किया गया है। पत्र 12 जुलाई को लिखा गया है।

पत्र में कहा गया है कि 7 जुलाई, 2019 को आरोपी शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, विधायक सेंगर के भाई मनोज सिंह सेंगर, कुन्नू मिश्रा और दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर आकर धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जज खरीदकर शशि की जमानत मंजूर करवा ली है। तुम लोगों को फर्जी मुकदमें में जेल में डालकर सजा करवाकर सड़ा देंगे। इसका उदाहरण तुम महेश के मुकदमे में देख चुके हो। अभी समय है सुलह कर लो। यह पत्र पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ में सीबीआई के प्रमुख और पुलिस अधीक्षक (उन्नाव) को भेजा था।

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 2 वर्ष पहले अपने आवास में युवती से बलात्कार करने का आरोप है। मामले की पीड़िता रविवार को कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रायबरेली में तेज गति से आते एक ट्रक ने उस कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सवार थी। इस हादसे में उसके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और पीड़िता का वकील भी गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला के परिवार ने इस हादसे के पीछे ‘षड्यंत्र' होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

 

Deepika Rajput