SCAM पर मायावती का पलटवार, कहा- BJP कालाधन-भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी पोषक

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 11:58 AM (IST)

लखनऊ:बसपा मुखिया मायावती ने स्कैम (घोटाला) शब्द के ‘एम’ को मायावती का सूचक बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है। मोदी ने मेरठ की एक जनसभा में कहा था कि भाजपा स्कैम यानी एस से सपा, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती के खिलाफ लडाई लड़ रही है।

मोदी सरकार कालाधन, भ्रष्टाचार, स्कैम की सबसे बड़ी पोषक
बसपा मुखिया ने उनकी टिप्पणी को उनकी जातिवादी मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि यह उनकी दलित विरोधी मानसिकता का भद्दा प्रदर्शन है। मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मोदी व भाजपा को सबसे पहले नोटबंदी के अपरिपक्व और जन पीड़ादाई फैसले के पीछे के स्कैम (घोटाला) का हिसाब किताब जनता के सामने रखना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार स्वयं ही कालाधन,भ्रष्टाचार, स्कैम और वादा खिलाफी की सबसे बड़ी पोषक है। मायावती ने यह भी कहा कि मोदी की स्कैम संबंधी परिभाषा की निंदा करते हुए कहा कि एेसी बात प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देती।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें