छात्रा सुसाइड केस: मामले में कार्रवाई ना करने पर जांच अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 12:23 PM (IST)

नोएडाः नोएडा में एक छात्रा ने शिक्षकों की छेड़छाड़ से तंग आकर सुसाइड कर ली। छात्रा की सुसाइड खबर से हर तरफ हड़कंप मच गया। वहीं यूपी पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई ना करने और आरोपियों पर कम धाराएं लगाने के आरोप में जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस अब स्कूल जाकर साथी छात्रों का बयान दर्ज करेगी।

जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को परिणाम आने के बाद 2 विषय में फेल हुई नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा इकिशा राघव ने नोएडा सेक्टर 52 स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता का आरोप है कि शिक्षकों ने जान-बूझकर बेटी को परीक्षा में फेल कर दिया, जिससे आहत होकर बेटी ने यह कदम उठा लिया।

फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने 2 आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोंनों आरोपी राजीव सहगल और नीरज आनंद के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Punjab Kesari