वरिष्ठ IAS अधिकारी राजीव कुमार बने यूपी के नए मुख्य सचिव

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 02:15 PM (IST)

लखनऊ: यूपी काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार-प्रथम यूपी के नए मुख्य सचिव बने। गुरुवार को उन्होंने कार्यभार संभाला। उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। 1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार केंद्र सरकार में जहाजरानी मंत्रालय के सचिव थे।

केंद्र ने प्रदेश सरकार के आग्रह पर राजीव को 20 जून को समय से पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य की सेवा में वापस भेजने को मंजूरी दी थी। राजीव कुमार यूपी काडर के प्रदेश में कार्यरत आईएएस अफसरों में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे वरिष्ठ 1980 बैच के शैलेश कृष्ण हैं लेकिन वह अस्वस्थ चल रहे हैं और ग्रेटर नोएडा के ओएसडी के पद पर तैनात हैं। शैलेश इस साल नवंबर में रिटायर होंगे।

इससे पहले मुख्य सचिव पद पर रहे राहुल भटनागर 1983 बैच के आईएएस हैं और काडर में कई अफसरों से जूनियर भी हैं। पिछली सरकार ने राहुल को तमाम अधिकारियों की वरिष्ठता को नजरंदाज कर मुख्य सचिव बनाया था। राजीव की एक साल सेवा बाकी है। वह जून 2018 में रिटायर होंगे।