मेरठ में सनसनीखेज वारदात: 3 भाइयों को मारी गई गोलियां, एक की मौके पर मौत जबकि 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 11:23 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द में शुक्रवार रात को एक युवक इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में इमरान के भाई सलमान को भी गोली लगी है, जबकि खड़ौली निवासी जावेद भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

गांव के ही कुछ युवकों से चल रहा था रिंकू का विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्यारा रिंकू, जो पांचली खुर्द का निवासी है, दो दिन पहले ही जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस के अनुसार, रिंकू का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद चल रहा था, जो पहले भी संघर्ष का कारण बन चुका था। विवाद के चलते रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन हाल ही में वह जेल से बाहर आया और अपने विरोधियों से बदला लेने की योजना बनाई।

पहले दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हाथापाई में बदल गया
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे, रिंकू ने इमरान को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास बुलाया। वहां दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान रिंकू ने इमरान पर गोली चला दी, जो उसके सीने में लगी और इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रिंकू ने इमरान के भाई सलमान और उसके बुआ के लड़के जावेद पर भी गोली चलाई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रिंकू वहां से फरार हो चुका था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं और एसपी देहात को स्थिति को संभालने के लिए निर्देशित किया है। पुलिस अब हत्यारे रिंकू की तलाश कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static