BJP शासित यूपी सहित इन राज्यों में छाया ATM कैश संकट, CM योगी ने बुलाई अहम बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 08:05 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित 4 राज्यों में ATM में कैश का संकट देखने को मिल रहा है। गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में तो खास तौर यह नकदी का संकट देखने को मिल रहा है। लोग अपने ही पैसों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संकट को देखते हुए मंगलवार को एक अहम बैठक बुलाई है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैश की कमी को साजिश तक करार दिया है। दूर-दराज के जिलों में कैश के संकट कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है।

इस बीच, केंद्रीय वित्त मंत्रालय भी हालात पर नजर रखे हुए है। बिहार और गुजरात में भी एटीएम में कैश नहीं होने के लोग परेशान है। कुछ लोग इसकी वजह 1-2 दिनों के अवकाश को भी मान रहे है। लेकिन, मंत्रालय भी इससे चिंतित है कि आखिर यह कैश का संकट कैसे पैदा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static