PM बनने का मौका मिला तो इस सीट से लड़ूंगी चुनाव: मायावती

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 02:43 PM (IST)

अंबेडकरनगर: प्रधानमंत्री बनने की इच्छा कई बार जाहिर कर चुकीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर ऐसा ही बयान दिया है। मायावती ने कहा कि चुनाव बाद नतीजों और परिस्थितियों को देखते हुए यदि जरूरत पड़ी तो यूपी की अंबेडकरनगर सीट से वह चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि इससे पहले मायावती नगीना और बिजनौर की किसी एक सीट से चुनाव लडऩे की बात कह चुकी हैं। 

‘देश की सीमाएं पूरी तरह से असुरक्षित’ 
अंबेडकरनगर से बसपा प्रत्याशी रितेश पांडेय की चुनावी जनसभा में मायावती ने कहा, ''भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। परिणामस्वरूप आतंकी हमले हो रहे हैं और जवान शहीद हो रहे हैं... यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इसका इस्तेमाल चुनावी उददेश्य से कर रहे हैं ।'' 
PunjabKesari
विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही बीजेपी
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की ही तरह भाजपा सरकार सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे हालात में मतदाताओं को देखना होगा कि ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस केन्द्र की सत्ता में आने पाये। उन्होंने आगाह किया कि राजनीतिक विरोधी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे का इस्तेमाल करेंगे। जनता को लंबे और लुभावने वायदों में नहीं आना चाहिए।
PunjabKesari
‘जुमलेबाजी से कोई मदद नहीं मिलेगी’
मायावती ने दावा किया कि भाजपा अपनी पूंजीवादी, आरएसएस-वादी, जातिवादी गलत नीतियों और कार्यों के कारण इन चुनावों में सत्ता से बेदखल हो जाएगी। ‘ड्रामेबाजी और जुमलेबाजी से कोई मदद नहीं मिलेगी।'' उन्होंने कहा, चौकीदार की नयी ड्रामेबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी। भले ही उसके सभी बड़े और छोटे चौकीदार एकजुट होकर कितना ही प्रयास क्यों ना कर लें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static